'विनफ्यूचर' की रिपोर्ट में लीक हुई जानकारियों के अनुसार, 'क्वैल्कम स्नैपड्रैगन 855' प्रोसेसर से लैस 'वनप्लस 7 प्रो' में '30वाट वार्प चार्ज' फास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ 4,000 एमएएच क्षमता की बैटरी हो सकती है. कंपनी 14 मई को बेंगलुरू में एक कार्यक्रम में 'वनप्लस 7' के साथ इसे वैश्विक रूप से लांच करेगी. कंपनी ने डिवाइस की भारत में हालांकि 'एमेजन इंडिया' पर प्रीबुकिंग शुरू कर दी है.