Happy Mothers Day 2019 wishes in hindi and english shayari quotes - NEWS-360

Sunday, May 12, 2019

Happy Mothers Day 2019 wishes in hindi and english shayari quotes

Happy Mothers Day whatsApp wishes and Hindi English Messages: हर साल, मई के दूसरे रविवार को इंटरनेशनल मदर्स डे मनाया जाता है। यह मां को सम्‍मान देने का दिन है। मदर्स डे के मौके पर जरा सोचिए- मां पर कितने लोगों ने लिखा है और कितना-कितना लिखा लेकिन फिर भी उसकी ममता को बयां करने में कमी नजर आती है। कमी पूरी हो भी कैसे शब्दों में वो बात ही नहीं जो उसके प्यार की गहराई को छू सके। शायद इसलिए दुनिया के बड़े-बड़े लेखकों और कवियों के साहित्य को पढ़ने के बाद भी मां की व्याख्या में सबकुछ कम पड़ जाता है। इस कमी को शायद ही कभी पूरा किया जा सके लेकिन फिर भी अगर आप मदर्ड डे पर अपनी मां को कुछ खास बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां हम आपकी कुछ मदद कर सकते हैं।



    नीचे मदर्स डे की हिंदी कविताएं, शायरियां, English Mothers Day wishes and Quotes और हिंदी- अंग्रेजी विश वाली कुछ तस्वीरें दी गई हैं। इनका इस्तेमाल करके आप अपनी मां को अपना प्यार भेज सकते हैं और इस खास मौके पर उन्हें बधाई दे सकते हैं।

    1.मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
    जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
    रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
    वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया ना जाए
    Happy Mother's Day 2019

    1. 2.मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
      जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
      रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
      वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया ना जाए
      मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं !
    2. 3.मंजिल दूर और सफर बहुत है
      छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
      मार डालती ये दुनिया कब की हमे
      लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है
      Wish You Happy and Beautiful Mothers Day
    3. 4.प्यार कहते हैं किसे? और ममता क्या चीज है ?,
      कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुजर जाती है मां
    4. हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए
      हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
      हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए
      पर माँ अकेली ही काफी है
      बच्चों की जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए
      Happy Mothers Day
    5. 5.हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है
      हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
      अभी ज़िन्दा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
      मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है
      मदर्स डे की शुभकामनाएं
    6. 6.जिंदगी‬ की पहली टीचर‬ ‎मां
      जिंदगी की पहली ‪फ्रेंड‬ मां
      जिंदगी भी मां ‎क्योंकि
      जिंदगी‬ देने वाली भी मां
      Happy Mother's Day 2019
    7. 7.मां न होती तो वफा कौन करेगा
      ममता का हक भी अदा कौन करेगा
      रब हर एक मां को सलामत रखना
      वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा
    8. 8.ये जो सख्त रास्तों पर भी आसान सफर लगता है
      ये मुझ को मां की दुआओं का असर लगता है
      एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई ताबिश
      मैंने एक बार कहा था के मुझे डर लगता है
      हैप्पी मदर्स डे

    No comments:

    Post a Comment

    Thanks keep touch with us

    Popular Posts