GSEB 10th result 2019: गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) कल 10वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है। नतीजों की घोषणा gseb.org पर सुबह 8 बजे की जाएगी। इस बार 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 19 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं। परीक्षा में करीब साढ़े 7 लाख स्टूडेंट्स बैठे थे। इससे पहले बोर्ड मई के पहले सप्ताह में 12वीं साइंस का रिजल्ट घोषित कर चुका है।

12वीं साइंस में 71.9% स्टूडेंट्स पास हुए। कुल 1,34,352 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। इनमें से 1,23,860 पास हुए। लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा। लड़कियां का पास प्रतिशत 72.01 रहा जबकि लड़कों का 71.83 फीसदी। 35 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा। 49 स्कूलों का रिजल्ट 10 फीसदी से भी कम रहा।
बताया जा रहा है कि कॉमर्स व आर्ट्स के रिजल्ट भी जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment
Thanks keep touch with us